हरिद्वार। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि 22जनवरी को अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अवसर ऐतिहासिक दिन होगा। श्रद्धालु भक्तों से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सैकड़ों वर्षो से जिस अवसर की प्रतीक्षा हिंदू समाज कर रहा था। 22जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भारत के हजारों उच्चकोटि के संत महापुरूषों के सानिध्य में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ हिंदू समाज की प्रतीक्षा समाप्त हो जाएगी और भारत के गौरवशाली इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दूसरों का दुख दर्द दूर करता है और हमेशा परमार्थ के लिए प्रत्यनशील रहता है। वह व्यक्ति संत है। हमेशा समाज के सभी वर्गो के हितों के लिए तत्पर रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी एक महान कर्मयोगी और संत हैं। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वप्न साकार हो पाया है। महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्र भारती ने कहा कि सभी भारतवासी राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को भव्य रूप से मनाएं और अपने घरों में 11दीपक जलाकर प्रभु श्रीराम की आराधना करें। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी राघवेंद्र भारती,स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी सहित कई श्रद्धालुजन मौजूद रहे।