डिवाइन लाइट स्कूल में होगा बाल मेला का आयोजन: लक्ष्मीकांत

 हरिद्वार।डिवाइन लाइट स्कूल,कनखल (जगजीतपुर) के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी ने  जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 09दिसंबर को स्कूल परिसर में बाल मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर के प्रसिद्ध चित्रकार डा.प्रमोद कुलश्रेष्ठ के चित्रों की एकल कला प्रदर्शनी आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द करेंगे। साथ में पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा.महावीर अग्रवाल,पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी,समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा,रूस के पीटर्सबर्ग तथा कजाकिस्तान के अल्माटी में पाँच अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग स्वर्ण पदक जीतने वाली स्ट्रांग वुमन ऑफ इंडिया संगीता राणा,डा.यतीन्द्र नागयान, डा.नरेश,अशोक चौधरी व एच.के.सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहेंगे। लक्ष्मीकांत सैनी ने कहा कि बाल मेले में विद्यालय के बच्चों द्वारा खानपान की सामग्रियों के साथ-साथ स्किल गेम्स के स्टाल भी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर बच्चे विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगे। चित्र प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुए संयोजक अरुण कुमार पाठक ने बताया कि राष्ट्रस्तरीय आईफैक्स अवार्ड से सम्मानित चित्रकार केंद्रीय विद्यालय, बी.एच.ई.एल.के सेवानिवृत्त कला शिक्षक हैं। इनके द्वारा बनाये गये चित्रों की इस प्रदर्शनी में विज्ञान भैरव तंत्र,भारत के स्वाधीनता सेनानी तथा ‘माँ-बेटे‘ की विशेष चित्र श्रृंखलाओं के अलावा, विभिन्न विषयों पर उनके द्वारा बनाए गए चित्र भी प्रदर्शित किया जा रहे हैं।