प्रतियोगिता मे खो-खो स्पर्धा को प्रदर्शनी खेलों के तौर पर पहली बार सम्मिलित किया

 हरिद्वार। इस वर्ष प्रथम बार इस प्रतियोगिता मे खो-खो स्पर्धा को प्रदर्शनी खेलों के तौर पर सम्मिलित किया गया। राष्ट्रीय पुलिस खेलों में प्रतिभाग करने हेतु उत्तराखंड पुलिस की एथलेटिक्स टीम का भी चयन किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सेनानायक चालीसवीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार प्रदीप कुमार राय द्वारा खेलों की प्रशासनिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। चार दिवसीय प्रतियोगिता के अन्तिम दिन पुरूषों की 4गुना 100मीटर रिले दौड़ मे प्रथम एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून की टीम के खिलाडियों द्वारा,द्वितीय 46वीं वाहिनी पी0ए0सी रुद्रपुर की टीम के खिलाड़ियों द्वारा एवं 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की टीम के खिलाडियों द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। प्रातःकाल में ही हुई दूसरी स्पर्धा में डिकेथलान पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान मोहित आर्या एसडीआरएफ,द्वितीय स्थान रवि कुमार 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर तथा तृतीय स्थान अनूप नेगी 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा प्राप्त किया। उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय,वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स,खो-खो,साईकिलिंग का 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार में प्रतियोगिता में प्रथम बार ’मास्टर्स पुलिस इवेंट’ को शामिल किया गया जिसमें 50 से 60 आयु वर्ग के अधिकारी,कर्मचारियों (महिला एवं पुरूषों) द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के दौरान अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चुने गये खिलाड़ियों को भविष्य मे राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी परफार्मेंस देने के लिये कोचिंग एवं अन्य सुविधायें दिलाई जायेगी। सम्पूर्ण प्रतियोगिता के दौरान हुई स्पर्धाओं में तकनीकी सहायता जैसे महत्वपूर्ण कार्य की कमान ओलंपियन निरीक्षक मनीष रावत,रामप्रकाश भट्ट,गुरुफूल सिंह एवं अंतर्राष्ट्रीय धावक उप निरीक्षक रविन्द्र रौतेला के नेतृत्व मे मुख्य एथलेटिक्स कोच नीरज कुमार,हेमराज,निरीक्षक ललित देवडी,निरीक्षक योगेन्द्र देव,निरीक्षक दयाचन्द रजवार,अपर उप निरीक्षक मुकेश रावत,आदित्य कुमार,अपर उप निरीक्षक पंकज डिमरी,अपर उप निरीक्षक विक्रम तोमर,अपर उप निरीक्षक मो0 आरिफ,अपर उप निरीक्षक सुनील तोमर,समीर,नीशू, प्रीतम, बिन्दु,देवेन्द्र शर्मा,प्रेम सिंह,पीटीआई हे0का0 चन्द्रशेखर,अर्जुन सिंह,विकास राय पीटीआई, सतेन्द्र गिरी,खुशपाल सिंह द्वारा कुशलतापूर्वक निभाई गई। समापन समारोह के अवसर पर सुरजीत सिंह पंवार उपसेनानायक 40वीं वाहिनी पी0ए0सी0 हरिद्वार,सुश्री अरूणा भारती उपसेनानायक सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार,स्वतंत्र कुमार सिंह ,एसपी सिटी,वाहिनी उपवा उपाध्यक्षा श्रीमती पूजा पँवार,पुलिस उपाधीक्षक सुश्री जूही मनराल, स्वप्निल मुयाल,सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक जेपी जुयाल,मोहनलाल पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमलाल शाह,शिविरपाल राजपाल सिंह रावत,प्रतिसार निरीक्षक रेलवेज विपेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक आरटीसी ओम प्रकाश,दलनायक विरेन्द्र सिंह कठैत,कैलाश शर्मा,महिपाल सिंह बिष्ट,श्रीमती अनुपमा राणा,संदीप नेगीय एचडीआई सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार,श्रीमती अनुपमा राणा,भाग सिंह रमोलाय मुख्य फार्मेसिस्ट,चंदन तनेजा वाहिनी अस्पताल फार्मेसिस्ट ,सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी,वाहिनी मीडिया प्रभारी पीसी सोहन जोशी,पीसी राजपाल सिंह बिष्ट,पीसी जगदीश सिंह,धर्मवीर सिंह सूवे0 आरटीसी 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।