हरिद्वार। केविन केयर ने फ्रीडम ट्रस्ट के सहयोग से सीएसआर पहल के अंतर्गत वॉक इंडिया अभियान के 9वें संस्करण के रूप में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर आयोजित करने की घोषणा की है। अभियान के अंतर्गत वर्ष के अंत में मूल्यांकन और माप शिविर भी आयोजित किया जाएगा। शहर के दिव्यांगजनों को मूल्यांकन शिविर हेतु पंजीकरण कराने के लिए आमंत्रित किया गया है। शिविर में प्रोस्थेटिक इंजीनियरों और चिकित्सकों की विशेषज्ञ टीम दिव्यांगों का आंकलन, मापन करेगी और व्यक्तिगत फिटमेंट सहायता प्रदान करेगी। योग्य प्रोस्थेटिक तकनीशियन अंगों का माप लेंगे, सॉकेट तैयार करेंगे और लाभार्थियों को कृत्रिम अंग निःशुल्क वितरित करेंगे। इसके अतिरिक्त फिजियोथेरेपिस्ट अंगों की देखभाल, स्टंप के रखरखाव पर मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन करेंगे और संतुलन तथा चाल में सुधार के लिए व्यायाम सत्र करवाएंगे। केविन केयर ने 2017 से फ्रीडम ट्रस्ट के वॉक इन इंडिया अभियान से जुड़कर देश के कई क्षेत्रों में दिव्यांगजनों को 850 से अधिक कृत्रिम अंग वितरित किए हैं।
दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन करेगा केविन केयर