देवभूमि भैरव सेवा संगठन ने मनाया तुलसी दिवस

 


हरिद्वार। तुलसी दिवस के अवसर पर देवभूमि भैरव सेवा संगठन ने जिला अध्यक्ष चरणजीत पाहवा व उपाध्यक्ष सौरभ चौहान के नेतृत्व में गंगा तट पर तुलसी पूजन कर प्रसाद वितरित किया। चरणजीत पाहवा ने कहा कि तुलसी माता के अंदर लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए सभी को तुलसी पूजा अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 25दिसम्बर को क्रिसमस डे मनाना हमारी संस्कृति नहीं है। हमें तुलसी पूजा करनी चाहिए। तुलसी पूजन से धन सौभाग्य और आशीर्वाद प्राप्त होता है। अभिभावकों को अपने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण, भगवान राम, भगत सिंह, गुरु गोविंद सिंह की प्रेरणा दें। इस अवसर पर चरणजीत पाहवा,सौरभ चौहान, विक्की चौहान, अनिल सैनी, मोहित सैनी,बक्शी चौहान,विश्व चौहान, सत्येंद्र यादव,लव चौहान, सुनील चौहान,संचित ग्रोवर,विक्की प्रजापति, विनय प्रजापति,पंकज चौहान, रवि चावला, अमित गुप्ता,दिनेश कुमार,अमित गोयल आदि मौजूद रहे।