प्रधानमंत्री मोदी के प्रति बढ़ रहा जनता का विश्वास-दीशांत कपिल

 


हरिद्वार। हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और अखिल सनातन धर्म समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीशांत कपिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिला भारी बहुमत इसका प्रमाण है। गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए दीशांत कपिल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड दौरे में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के आधार पर वे कह सकते हैं कि भाजपा उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट जीतेगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह प्रदेश के विकास के लिए जो कदम उठा रहे हैं। उससे जनता में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो के प्रति संतुष्टि का भाव है। हाल ही में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के बाद उद्योगपतियों द्वारा उत्तराखंड में करोड़ों का निवेश होने से राज्य के विकास की गति तेज होगी। स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन पर रोक लगेगी। दीशांत कपिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भौगोलिक और सांस्कृतिक रूप से लगभग समान हैं। लेकिन उत्तराखंड जहां विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं हिमाचल सरकार कर्ज में डूबी है। सरकार को कर्मचारियों का वेतन देने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा सरकार बनने पर हिमाचल को भी उत्तराखंड की तर्ज पर आगे बढ़ाया जाएगा। दीशांत कपिल ने बताया कि गंगा के प्रति उनकी अटूट आस्था है। हरिद्वार अध्यात्म की नगरी है। हरिद्वार आकर गंगा के दर्शन और गंगा जल में स्नान कर बेहद सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष अखिल सनातन धर्म समिति की और से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी आमंत्रित किया है।