हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला सीनियर क्रिकेट लीग के पहले मैच में शानदार शतक बनाने वाले हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह को डीसीए के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार साैंपा। इस दौरान हरिद्वार में खेलों के विकास में अुशल सिंह के योगदान पर आभार व्यक्त करते हुए इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने कहा कि एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह एक कुशल प्रशासक के साथ एक शानदार हरफनमौला खिलाड़ी हैं। लीग के पहले मैच में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने कहा कि अंशुल सिंह हरिद्वार में खेल के विकास में भी शानदार योगदान कर रहे हैं। भल्ला कालेज स्टेडियम का पुनर्निमाण कर स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए खेल सुविधाओं का विकास कर उन्होंने शानदार काम किया है। अंशुल सिंह के प्रयासों से स्टेडियम में टर्फ विकेट बनने से हरिद्वार के खिलाड़ियों का खेल स्तर ऊंचा होगा और पिच और ग्राउंड पर पानी का छिड़काव के लिए स्प्रिंकल बनने से मैदान हरा भरा रहेगा। जिम और प्रैक्टिस के लिए इंडोर पिच बनने से हरिद्वार के युवा खिलाड़ियों को लाभ होगा।