हरिद्वार। इएमए इंडिया के शिव विहार आर्य नगर स्थित प्रशासनिक कार्यालय में आयोजित की गयी बैठक में इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान,राष्ट्रीय महासचिव डा.एनएस ताकुली, प्रदेश अध्यक्ष डा.मुकेश चौहान ने हर प्रकार के व्यसन (नशे) से छुटकारा दिलाने के लिए इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा की प्रसिद्ध ग्रेड वन बायोम फार्मा द्वारा निर्मित मेडिसिन व्यसनोम को उत्तराखंड में लांच किया। इस अवसर पर डा.केपीएस चौहान ने कहा कि समाज में बढ़ती नशावृत्ति के चलते युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा। इस विकट समस्या के समाधान के लिए ही इस दवा का निर्माण किया गया है। यह औषधि हर प्रकार के व्यसन जैसे शराब, बीड़ी, सिगरेट, ड्रग, भांग, गांजा, से मुक्ति दिलायेगी। डा.चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य ही मनुष्य का वास्तविक धन है। स्वास्थ्य को बचाने के भरसक प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर डा.वीएल अलखानिया,डा.गीता सिंह,डा.बीबी कुमार,डा.सुनील कुमार अग्रवाल,डा.अमरपाल अग्रवाल, डा.संजय मेहता, डा.आदेश शर्मा,डा.अशोक कुशवाहा,डा.सुरेंद्र कल्याण,डा.कमलेश शर्मा,डा.गुलाम साबिर, डा.चांद उस्मान, डा.सुबोध चौहान,डा.अर्सलान,डा.आफाक,डा.विक्रम सिंह चौहान,डा.रासिद अब्बासी,हीना कुशवाहा,मंजुला होलकर,शमा परवीन,लक्ष्मी कुशवाहा,शिवांकी कल्याण,विनीत सहगल आदि चिकित्सक मौजूद रहे।