हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का आज भी अनाधिकृत निर्माण प्लाटिंग को सील किये जाने का अभियान जारी रहा। अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध आज सराय रोड़,ज्वालापुर में अकीर चंद द्वारा लगभग 6बीघा भूमि पर दो अवैध कॉलोनियों मे की जा रही प्लाटिंग को सील किया गया है। इसके अलावा अहनुल की ग्राम एक्कड़ में लगभग 6बीघा,नफीस की 7 से 8 बीघा भूमि और अन्य एक व्यक्ति यासीन द्वारा भूमि पर अनाधिकृत प्लाटिंग की जा रही थी उपरोक्त सभीकॉलोनियों को निर्माण रोकने के नोटिस दिए गए थे,उसके बाद भी उपरोक्त लोगों द्वारा अवैध प्लाटिंग के कार्य को नही रोका गया जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए टी0पी0 नौटियाल,उमापति भट्ट,सहायक अभियंता और आकाश जगुड़ी अवर अभियंता की देखरेख में सील कर गया। सील की कार्यवाही में प्राधिकरण के तकनीकी सुपरवाइजर ,शुभम सैनी और ललित,सत्यकुमार,अनुचर शामिल थे।
अनाधिकृत निर्माण प्लाटिंग को सील किये जाने का अभियान जारी
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का आज भी अनाधिकृत निर्माण प्लाटिंग को सील किये जाने का अभियान जारी रहा। अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध आज सराय रोड़,ज्वालापुर में अकीर चंद द्वारा लगभग 6बीघा भूमि पर दो अवैध कॉलोनियों मे की जा रही प्लाटिंग को सील किया गया है। इसके अलावा अहनुल की ग्राम एक्कड़ में लगभग 6बीघा,नफीस की 7 से 8 बीघा भूमि और अन्य एक व्यक्ति यासीन द्वारा भूमि पर अनाधिकृत प्लाटिंग की जा रही थी उपरोक्त सभीकॉलोनियों को निर्माण रोकने के नोटिस दिए गए थे,उसके बाद भी उपरोक्त लोगों द्वारा अवैध प्लाटिंग के कार्य को नही रोका गया जिसके बाद प्राधिकरण द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए टी0पी0 नौटियाल,उमापति भट्ट,सहायक अभियंता और आकाश जगुड़ी अवर अभियंता की देखरेख में सील कर गया। सील की कार्यवाही में प्राधिकरण के तकनीकी सुपरवाइजर ,शुभम सैनी और ललित,सत्यकुमार,अनुचर शामिल थे।