हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल व संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पॉड कार के प्रस्तावित रूट का परिवर्तन होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। संजय त्रिवाल ने कहा कि व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर पॉड टैक्सी का संचालन शहर से बाहर गंगा किनारे किया जाए। जिससे व्यापार पर किसी भी प्रकार का कोई असर ना हो। शासन प्रशासन को व्यापारियों की मांग का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी लगातार परियोजना के रूट को परिवर्तित किए जाने की मांग कर रहे हैं। जब तक रूट परिवर्तित नहीं होता है। तब तक आंदोलन जारी रहेगा।