तस्कर को गिरफ्तार कर चरस बरामद

 हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चरस बरामद की है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर रोह नदी के पुल के पास गिरफ्तार किए गए आरोपी अंकेश पुत्र सुरेश चन्द्र उर्फ मालू निवासी ग्राम मीरपुर के कब्जे से 450 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट,एसआई नितिन चौहान,एसआई अर्जुन कुमार,कांस्टेबल महेंद्र तोमर,दीप गौड़, विवेक गुसांई व होमगार्ड ब्रह्मपाल शामिल रहे।