काली कमली वाले आश्रम में वार्षिक अधिवेशन संपन्न


 हरिद्वार। भीमगोडा स्थिति में काली कमली वाले आश्रम में वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए साध्वी महंत विजय गिरी ने कहा श्रीमद् भागवत कथा जीवन फल दाहिनी जीवन सुधा रस पावन कथा है। इसके सुनने मात्र से मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं। श्रद्वालुओं ने सात दिन तक इस पावन कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ किया। इस अवसर पर महापुरुषों के आशीर्वचन सुनकर भक्तों ने अपने जीवन को धन्य किया। इस अवसर पर महंत सीताराम दास,महंत ज्ञानचंद, माता निरंजन देवी, महंत पूर्णागिरि, महंत रामगिरी,महंत किशन चंद, माता आराधनागिरी, महंत खजान दास सतपाल महंत कमलेशानंद,प्रबंधक वीर सिंह, महंत नित्यानंद महाराज संत गगन देवगिरी महंत मुरारी दास,वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी,सरवन दास, धर्मदास महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित सभी संत महापुरुषों ने तथा भक्तजनों ने आश्रम में आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।