एचआईवी वायरस के फैलने के कारणों एंव बचाओं के तरीकों दी जानकारी

 


हरिद्वार। वर्ल्ड एड्स दिवस पर आईटीसी फाउंडेशन ने स्थित सिडकुल पार्किंग में एक कार्यक्रम कर सिडकुल में आने जाने वाले वाहन चालकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स-एचआईवी वायरस के फैलने के कारणों और बचाओं के तरीकों के बारे में बताकर जागरूक किया और बताया कि बचाओ ही सुरक्षा है जिससे हम अपने अनमोल जीवन व अपने परिवार परिजनों को बचा सकते है। हमें डॉक्टर के पास जाकर इंजेक्शन लगवाते समय हर बार नई सुई का ही इस्तेमाल करे व कभी भी कही भी की अन्य व्यक्ति के साथ शारीरिक सम्बंधित बनाने के लिये हमेशा प्रोटक्शन का इस्तेमाल करे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष दत्त ने कहा कि एड्स के रोगियों को सपोर्ट और साहस देना सरकार तथा समाज दोनों की जिम्मेदारी बनती है। लिहाजा समाज को इस तरह की लाईलाज बीमारी से जूझ रहे व्यक्तियों को हर प्रकार की मदद करने के लिये आगे आना चाहिए। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर आरके सिंह, एचआईवी एड्स, क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर डॉक्टर हेमन्त खडक्वाल,अवनीश टीवी एचआईवी सुपरवाइजर,दीपक डेटा मैनेजर व दिशा यूनिट से हेमन्त खण्डेलवाल व किरण असवाल, शेखर सैनी, होमयोपैथिक डॉ. ओ.पी नौटियाल प्रभारी,पुष्कर सिंह,मनोज चौहान,सिडकुल पार्किग के व्यवस्थापक नवनीत, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सुरेश शर्मा,सुभाष,सरबजीत,जसविन्दर एवं एवं उत्तराखण्ड एड्स कंट्रोल के अर्न्तगत कार्यरत संस्था के प्रोगाम मैनेजर टीसीआई गीता बिष्ट, (प्रोग्राम मैनेजर) चौखम्बा जेडीयू मोहन सैनी,चौखम्बा माइग्रेन्ट से डिम्पी चौधरी, आदर्श युवा समीति से सौरभ रिया आदि उपस्थित रहे।