एसएसपी ने दिए 136 पुलिसकर्मियों का वेतन रोकने के आदेश


 हरिद्वार। ऑनलाइन एसीआर फिलअप न करने पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने अनुशासनात्मक कार्रवाही करते हुए 136पुलिसकर्मियों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। एसएसपी की कड़ी कार्रवाई से जनपद के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को 7 दिसम्बर तक हर हाल में ऑनलाइन एसीआर फिलअप करने के निर्देश दिए थे। लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ऑनलाइन एसीआर फिलअप करने में विफल रहने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एसएसपी ने 136अधिकारियों व कर्मचारियों का दिसम्बर माह का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि शासन के आदेश पर प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन एसीआर फिलअप करने की प्रक्रिया चल रही है। सभी को इसकी गंभीरता को समझना चाहिए था।