121 बेटियों का सामूहिक विवाह एक भावपूर्ण खुशी के वातावरण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न

 


हरिद्वार । ऋषिकुल मे खानपुर क्षेत्र के विधायक व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा द्वारा 121 बेटियों का सामूहिक विवाह एक भावपूर्ण खुशी के वातावरण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न करा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। हरिद्वार में वर्षों से राजनीतिक रोटियां सेकने वाले चापलूस नेताओं को दिखाया है कि जन सेवा किस प्रकार की जाती है। शुक्रवार को ऋषिकुल ग्राउंड प्रांगण में हजारों की भीड़ वर वधु को आशीर्वाद देने हेतु पहुची। इस अवसर पर ऋषिकुल मैदान में वर वधू के विवाह हेतु सुंदर मंडप बैंड बाजो की धुन के साथ एक सुंदर माहौल में 121 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी धर्म के लोग उपस्थित सिख मुस्लिम हिंदू विवाह जोड़ों ने जन्मो जन्म साथ निभाने की रस्में निभाई। इस अवसर पर वधु को आशीर्वाद देते हुए विधायक उमेश कुमार शर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनिया शर्मा ने कहा हमारा बड़ा सौभाग्य है कि हमें यह गौरव हासिल हुआ। इस अवसर पर आनंद सेठ, नवीन पंडित, संजय पाठक, विनोद पंडित राव, इमरान जुबेर काजमी, तुषार जोशी, तनुज राठी, बंटी मनोज कश्यप,नीलम चौधरी, मानसी मिश्रा, जुबेर अली, दीपक कुमार, शबनम कारी, उस्मान अली, मोहम्मद कयुब, ज्योतिष मणि शिल्पी पारासर सपना चौहान, अजीत सुशील, ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद, परवीन कश्यप आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।