हरिद्वार। भारत विकास परिषद उत्तर मध्य क्षेत्र-1 के दो दिवसीय क्षेत्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने कहा कि परिषद में सामान्य कार्यकर्ता को भी अपने मन की बात रखने का अवसर मिलना चाहिए। शर्मा ने कहा कि पहले साधना से स्वयं को नियंत्रित करें। फिर उसके बाद अन्य को नियंत्रित करने की सोचें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज में जो व्यापक परिवर्तन आ रहा है, उसे हम अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से देश भर में देखना चाहते हैं। राष्ट्रीय चेयरमैन प्रचार प्रसार केशव दत्त गुप्ता ने कहा कि भारत में इस समय संचार क्रांति का दौर चल रहा है। जिसमें भारत विकास परिषद की भूमिका को रेखांकित किए जानें की आवश्यकता है। क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.तरुण शर्मा ने कहा कि देव भूमि हरिद्वार में इन दो दिनों में जो विचारों की गंगा बही, वह परिषद को एक नई ऊर्जा प्रदान करेंगी। क्षेत्रीय संयुक्त महामंत्री शरद चंद्रा, भगवान सहाय अग्रवाल और नवीन कुमार ने कहा कि भारत विकास परिषद का परिवार दिनोदिन बड़ा हो रहा है, जोकि गौरव की बात है। प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद का यह क्षेत्रीय अधिवेशन एक नई दिशा की ओर आगे बढ़ने का इशारा कर रहा है। उन्होंने हरिद्वार में दो दिवसीय अधिवेशन आयोजित करने के लिए परिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंतिम सत्र की शुरूआत करते हुए प्रांतीय महामंत्री मनीषा सिंहल ने कहा कि इस अधिवेशन में महिलाओं और युवा वर्ग ने जिस तरह से बढ़चढ़ अपनी भागीदारी निभाई है। वह परिषद परिवार के लिए शुभ संकेत है। मंच का संचालन करते हुए क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश ने कहा कि भारत विकास परिषद हमेशा निम्नतम व्यक्ति की सेवा में समर्पित हैं। महिला सहभागिता सत्र में महिला एवं बाल विकास प्रकल्पों का परिचय और कार्यों पर परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक की सर्किल हेड श्रीमती सरिता सिंह ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो रही है और परिषद महिलाओं के कल्याण हेतु जो प्रोग्राम चला रहा है। उसमें हमारा बैंक हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को तैयार हैं। पीएनबी महिलाओं के लिए कई सारी योजनाएं चला रहा है। अब हमें परिषद परिवार से जुड़ कर अच्छा लग रहा है। क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास डा.संगीता सिंह, पाला मेहता, योगेश वशिष्ठ, प्रांतीय महासचिव मनीषा सिंहल तथा प्रांतीय महिला संयोजिका सुगंध जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान सांस्कृतिक संध्या का भी भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री डा.प्रेम चंद्र शास्त्री ने भाग लेते हुए कहा कि आज युवा पीढ़ी को अपनी प्राचीन कला से पुनः जोड़ने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक अर्जुन दास भारद्वाज,डा.रविंद्र कपूर,संगठन मंत्री ललित पांडे, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रोहित कोचगवे, प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, वैध एम.आर.शर्मा, बीना सिंह, अनिता गुप्ता,सीमा चौहान, अनुपमा गुप्ता,पंचपुरी शाखा अध्यक्ष एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
भारत विकास परिषद उत्तर मध्य क्षेत्र-1 का दो दिवसीय अधिवेशन संपन्न
हरिद्वार। भारत विकास परिषद उत्तर मध्य क्षेत्र-1 के दो दिवसीय क्षेत्रीय अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने कहा कि परिषद में सामान्य कार्यकर्ता को भी अपने मन की बात रखने का अवसर मिलना चाहिए। शर्मा ने कहा कि पहले साधना से स्वयं को नियंत्रित करें। फिर उसके बाद अन्य को नियंत्रित करने की सोचें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज में जो व्यापक परिवर्तन आ रहा है, उसे हम अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से देश भर में देखना चाहते हैं। राष्ट्रीय चेयरमैन प्रचार प्रसार केशव दत्त गुप्ता ने कहा कि भारत में इस समय संचार क्रांति का दौर चल रहा है। जिसमें भारत विकास परिषद की भूमिका को रेखांकित किए जानें की आवश्यकता है। क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.तरुण शर्मा ने कहा कि देव भूमि हरिद्वार में इन दो दिनों में जो विचारों की गंगा बही, वह परिषद को एक नई ऊर्जा प्रदान करेंगी। क्षेत्रीय संयुक्त महामंत्री शरद चंद्रा, भगवान सहाय अग्रवाल और नवीन कुमार ने कहा कि भारत विकास परिषद का परिवार दिनोदिन बड़ा हो रहा है, जोकि गौरव की बात है। प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद का यह क्षेत्रीय अधिवेशन एक नई दिशा की ओर आगे बढ़ने का इशारा कर रहा है। उन्होंने हरिद्वार में दो दिवसीय अधिवेशन आयोजित करने के लिए परिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंतिम सत्र की शुरूआत करते हुए प्रांतीय महामंत्री मनीषा सिंहल ने कहा कि इस अधिवेशन में महिलाओं और युवा वर्ग ने जिस तरह से बढ़चढ़ अपनी भागीदारी निभाई है। वह परिषद परिवार के लिए शुभ संकेत है। मंच का संचालन करते हुए क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश ने कहा कि भारत विकास परिषद हमेशा निम्नतम व्यक्ति की सेवा में समर्पित हैं। महिला सहभागिता सत्र में महिला एवं बाल विकास प्रकल्पों का परिचय और कार्यों पर परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नेशनल बैंक की सर्किल हेड श्रीमती सरिता सिंह ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो रही है और परिषद महिलाओं के कल्याण हेतु जो प्रोग्राम चला रहा है। उसमें हमारा बैंक हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को तैयार हैं। पीएनबी महिलाओं के लिए कई सारी योजनाएं चला रहा है। अब हमें परिषद परिवार से जुड़ कर अच्छा लग रहा है। क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास डा.संगीता सिंह, पाला मेहता, योगेश वशिष्ठ, प्रांतीय महासचिव मनीषा सिंहल तथा प्रांतीय महिला संयोजिका सुगंध जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान सांस्कृतिक संध्या का भी भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री डा.प्रेम चंद्र शास्त्री ने भाग लेते हुए कहा कि आज युवा पीढ़ी को अपनी प्राचीन कला से पुनः जोड़ने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक अर्जुन दास भारद्वाज,डा.रविंद्र कपूर,संगठन मंत्री ललित पांडे, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रोहित कोचगवे, प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, वैध एम.आर.शर्मा, बीना सिंह, अनिता गुप्ता,सीमा चौहान, अनुपमा गुप्ता,पंचपुरी शाखा अध्यक्ष एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।