पंचपुरी पैडल एवं ई-रिक्शा यूनियन ने किया दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार। पंचपुरी पैडल एवं ई-रिक्शा यूनियन की और से रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि यूनियन के मुख्य संरक्षक विधायक मदन कौशिक ने सभी रिक्शा चालकों को बधाई दी तथा यूनियन की और से पुरूस्कार प्रदान किए। यूनियन के संरक्षक पूर्व सभासद भाजपा नेता सुभाषचंद्र एवं स्वामी रविदेव शास्त्री भागवत आचार्य ने भी रिक्शा चालकों को दीपावली शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया। पूर्व सभासद सुभाषचंद्र ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचपुरी पैडल एवं ई-रिक्शा यूनियन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष राजू मनोचा,महामंत्री प्रेम कुमार,कोषाध्यक्ष सुरेशचंद्र गुप्ता,कश्मीरा लाल,इंदर कुमार,अमरनाथ,अनुज गोयल,कपिल कुमार, दीपक कुकरेजा,अजय कुमार टिंकू,रमेश कुमार,शंकर,विनोद कुमार,मनीष कुमार,नईम अहमद ,कैलाश कुमार,सुरेंद्र सिंह,चतर सिंह,सतवीर,अरविंद,रामचंद्र,अशोक,कुलदीप,मोना त्यागी,मोहित त्यागी,कमल कुमार,दिलचंद,संजीव कुमार,राकेश कुमार,अतर सिंह,रमेश,चिरंजी लाल,सरदार भूपेंद्र सिंह आदि रिक्शा चालक शामिल रहे।