हरिद्वार। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे छात्र को पीटने के वीडियो को हरिद्वार का बताए जाने का एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने खंडन किया है। एसएसपी ने वीडियो को हरिद्वार का बताकर प्रचारित करने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। एसएसपी ने कहा कि वीडियो उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के सिंधौली थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मुकद्मा दर्ज कर थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व घटना को हरिद्वार के गुरूकुल की बता रहे हैं। जो पूरी तरह गलत है। एसएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि बेवजह माहौल खराब करने का प्रयास ना करें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छात्र को पीटने का वायरल वीडियो हरिद्वार का नही, एसएसपी ने किया खंडन,बताया यूपी का