नाबालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया

 


हरिद्वार। नाबालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को लकसर पुलिस ने गिरफतार कर लिया। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर दीक्षांत पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम सेठपुर पर उसकी नाबालिक बहन को बहला फुसलाकर चाय पीने के बहाने होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपी दीक्षांत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई एकता ममगाई, कांस्टेबल सतपाल राणा व ओमसिंह शामिल रहे।