स्मैक समेत हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ स्मैक तस्करी के कई मुकद्मे दर्ज हैं। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी पकज उर्फ प्रिंस पुत्र सुभाष कुमार निवासी लोधा मंडी के कब्जे से 6.65 ग्राम स्मैक व 3460रूपए की नकदी बरामद की गयी है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह,एसएसआई संतोष सेमवाल,एसआई देवेंद्र सिंह तोमर,अपर उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल अमित गौड़ व राजेश बिष्ट शामिल रहे।