पूर्वांचल के लाल ने बढ़ाया मान, उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला सम्मान

 उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आतमलपुर बौंगला के शाखा प्रबंधक नितेश प्रकाश को मिला सम्मान 


हरिद्वार। पूर्वांचल के लाल ने पूर्वांचल के साथ साथ तीर्थनगरी का मान बढ़ाया है। उन्होंने बैंकिंग सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बैंक के साथ पूर्वांचल समाज को भी गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। बताते चलें कि बैंक और ग्राहकों के मध्य बेहतर संबंध स्थापित करते हुए पीएनबी शाखा आतमलपुर बौंगला बहादराबाद के शाखा प्रबंधक नितेश प्रकाश ने रिकॉर्ड कायम किया है। एक छोटे से ब्रांच में उन्होंने लगातार पांच लाख रूपए से ज्यादा का बिजनेस किया है। इसके चलते उन्हें अंचल प्रमुख, देहरादून की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। नितेश प्रकाश की रिकॉर्ड सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए मानसून बोनान्जा ऑफर का शुभारंभ किया गया था। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंक के अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। इस कड़ी में पीएनबी शाखा आतमलपुर बौंगला बहादराबाद के शाखा प्रबंधक नितेश प्रकाश को मानसून सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पीएनबी,आंचल प्रमुख देहरादून के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। पीएनबी आंचल कार्यालय,देहरादून में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में आंचल प्रमुख के द्वारा नितेश प्रकाश, शाखा प्रबंधक पीएनबी बैंक,शाखा आतमलपुर बौंगला बहादराबाद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बताया गया है मानसून बोनाजा ड्राइव जो कि 30 सितंबर तक पंजाब नेशनल बैंक में चलाया गया था। एक छोटी शाखा का प्रबंधक होने के बावजूद उन्होंने लगातार पांच लाख रुपए से ज्यादा का बिजनेस दिया है। अपनी लगन, मेहनत और कर्तव्य निष्ठा के चलते ग्राहकों में खास पहचान बनाई है। ऐसे कर्मचारियों ने बैंक का मान बढ़ाया है। इस मौके पर मंडल प्रमुख हरिद्वार ने तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार शाखा प्रमुख होते हुए भी आतमलपुर बोंगला जैसे छोटे से ब्रांच को चमत्कारिक रूप से बुलंदियों पर ले जाने का काम किया है। उन्होंने अपने कुशल व्यवहार से बैंक और ग्राहकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इससे निश्चित तौर पर बैंक और ग्राहक दोनों को लाभ हुआ है। उन्होंने नितेश प्रकाश को अपने खेल में भी आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद भी दिया। पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय महासचिव बीएन राय सहित अन्य सभी गणमान्य सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। नितेश प्रकाश ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने शुटिंग वर्ल्ड कप में पदक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है।