क्रिकेट विश्व कप फाइनल मुकाबले को लेकर धर्मनगरी में दिखा जबरदस्त उत्साह

 हरिद्वार। क्रिकेट वर्ल्ड कप फाईनल मुकाबले को लेकर धर्मनगरी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाईनल मुकाबले को देखने के लिए कई जगह बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगायी गयी। भारत विश्व कप जीतकर चैपिंयन बने इसके लिए क्रिकेट दीवानों ने मंदिरों पूजा अर्चना भी की। किन्नर समाज के लोग भी मैच को लेकर खासे से उत्साहित नजर आए। ज्वालापुर में किन्नरों ने टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा-अर्चना की और डांस टीम को चीयर किया। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने से उत्साहित किन्नर मोनिका का कहना है कि भारतीय टीम ने पहले भी वर्ल्ड कप जीत कर देश का मान बढ़ाया है और आज भी भारतीय टीम ही जीतेगी। वहीं अहमदाबाद में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाने के लिए किन्नरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।