हरिद्वार। ऑटो विक्रम चोरी मामले में थाना सिडकुल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गये ऑटो को बरामद कर लिया है। डैन्सो चौक सिडकुल निवासी भूपेंद्र सिंह ने थाना सिडकुल पुलिस को तहरीर देकर ऑटो चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर अंकित पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम दारानगर थाना कोतवाली नगर बिजनौर जिला बिजनौर यूपी व नरेश सिहं पुत्र हेतराम सिंह निवासी मौहल्ला छोटा पुरिया ग्राम स्माऊ थाना चांदपुर जिला बिजनौर यूपी को चोरी गए ऑटो विक्रम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई इन्द्रसिंह गड़िया,कांस्टेबल प्रदीप व गजेंद्र शामिल रहे।