खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तहत बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

 


हरिद्वार। खेल स्टेडियम रोशनाबाद में विकासखंड बहादराबाद में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तहत 14वर्षीय बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बच्चों की एथलेटिक्स की प्रतियोगिता और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 60 मीटर दौड़ में सागर लालढांग प्रथम, सचिन फिर ऊपर द्वितीय, रुद्रांश रावत सलेमपुर तृतीय रहे। 600 मीटर दौड़ में सचिन फेरूपुर प्रथम, दीपांशु लालढांग द्वितीय, विवेक नेगी सलेमपुर तृतीय रहे। लंबी कूद में दीपांशु सजनपुर पीली प्रथम, अंशुल शिवगढ़, द्वितीय विवेक नेगी नवोदय नगर तृतीय रहे। गोला फेंक में अजमल नवाज जशोदरपुर प्रथम, रुद्राक्ष सैनी शाहपुर द्वितीय, अभिषेक पीली पड़ाव तृतीय रहे। कबड्डी में पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद की टीम प्रथम मां सरस्वती स्कूल की टीम द्वितीय रही। वॉलीबॉल में स्पोर्ट्स सेंटर बहादराबाद की टीम प्रथम रावली में दूध की टीम द्वितीय रामस्वरूप सिटी स्कूल बहादराबाद की टीम तृतीय रही।इसी तरह बालिका वर्ग में 60 मीटर दौड़ में ज्ञानिता सलेमपुर प्रथम, अनुष्का चौहान बेल द्वितीय जसप्रीत कौर बादशाहपुर तृतीय रही। 600 मीटर दौड़ में विधि पाल फेरूपुर प्रथम शिवांगी हरिद्वार द्वितीय आरती सलेमपुर तृतीय रही। लंबी कूद में शिवांगी बेल प्रथम विधि पाल फेरूपुर द्वितीय अनुष्का चौहान तृतीय रही। ऊंची कूद में भव्य दीवान ज्वालापुर प्रथम अन्य चौहान शाहपुर द्वितीय ऋषि कश्यप जमालपुर तृतीय रही।गोला फेंक में आराधना प्रीतपुर प्रथम आंचल नेगी लालढांग द्वितीय, राशि तेलीवाला तृतीय रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे के कार्यक्रमों द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पांडे ने कहा कि खेल महाकुंभ की प्रतिज्ञा न्याय पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर ब्लॉक स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को जनपद स्तर और जनपद स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर प्रतिभा कराया जाता है।इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पूनम मिश्रा ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 500नकद प्रमाण पत्र और गोल्ड मेडल,वित्तीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 400नकद प्रमाण पत्र और सिल्वर मेडल तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 300नकद प्रमाण पत्र और ब्रांच मेडल दिया गया। उन्होंने कहा कि 21नवंबर को खेल स्टेडियम रोशनाबाद में विकासखंड बहादराबाद की खंडबार स्थिति प्रतियोगिता के तहत 17 वर्षीय बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।