व्यापार मंडल के इतिहास में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा व्यापारी महाकुंभ-चौधरी


 हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने चेतन ज्योति आश्रम में आयोजित किए जा रहे व्यापारी महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान चौधरी ने कहा कि व्यापारियों की खोई हुई ताकत को वापस दिलाने के लिए आयोजित किया जा रहा व्यापारी महाकुंभ व्यापार मंडल के इतिहास में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। व्यापारी महाकुंभ में पूरे प्रदेश के व्यापारी भाग लेंगे और अपनी समस्याओं को उठाएंगे। चौधरी ने कहा व्यापारी महाकुंभ में व्यापारी सरकार के समक्ष अपनी समस्याओं के साथ व्यापारी आयोग बनाए जाने की मांग को भी प्रमुखता से रखेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर व्यापारी में भारी उत्साह है। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल सभी व्यापारियों को एक मंच देने का कार्य कर रहा है। इस दौरान शिवम् महंत, व्यापारी नेता पुष्पेन्द्र गुप्ता, मनोज महंत, सुदीश श्रोत्रीय, अरविंद कुमार व संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।