श्री चित्रगुप्त मण्डल करेगा कलम दवात पूजन व सम्मान समारोह का आयोजन

 हरिद्वार। श्री चित्रगुप्त मण्डल की शिवालिक नगर में हुई बैठक में 15 नवम्बर को भगवान चित्रगुप्त कलम-दवात पूजन एवं सम्मान समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। कलम दवात पूजन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष एवं समाजसेवी विभास सिन्हा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भेल सेक्टर-3 स्थित श्री हनुमान मंदिर एवं भगवान चित्रगुप्त मंदिर परिसर में कलम दवात पूजन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। 15 नवम्बर को यम द्वितीया के अवसर पर सांय चार बजे से भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना शुरू होगी। उसके बाद सामूहिक कलम-दवात पूजन और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया जाएगा। विभास सिन्हा ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त कायस्थ समाज के आराध्य हैं। सभी कायस्थ परिवारों में भगवान चित्रगुप्त की पूजा को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल है। श्री चित्रगुप्त मण्डल के सचिव अंकित श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष अक्षत श्रीवास्तव ने सभी से कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील की।