सिंघल क्लीनिक में लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज-अशोक अग्रवाल

 हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने अत्याधुनिक एंडोस्कोपी, लीवर फाइब्रो स्कैन सुविधा के साथ पुराना रानीपुर मोड़ अग्रसेन मार्ग स्थित सिंघल क्लीनिक के शुभारंभ पर हर्ष जताया। डा.प्रत्यूष शरण सिंघल को बुके देकर स्वागत करते हुए संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि डा.एम.एस.सिंघल के पुत्र डा.प्रत्यूष शरण सिंघल के द्वारा अत्याधुनिक एंडोस्कोपी एवं फाइब्रो स्कैन सुविधा के साथ शहर में रोगियों के लिए जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों को अवश्य लाभ मिलेगा। डा.प्रत्यूष शरण सिंघल,पेट, आंत,लीवर रोग विशेषज्ञ हैं। अधिकांश खानपान में अनियमितताओं के चलते पेट में जलन,दर्द,आंतों में सूजन,पेट में पानी भरना,जटिल कब्ज आदि रोगों का बेहतर तरीके से इलाज मिल सकेगा। विनीत अग्रवाल एवं महावीर मित्तल ने हर्ष जताते हुए कहा कि वैश्य समाज के लोग सामाजिक सेवा के अलावा प्रशासनिक,राजनीतिक एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। सिघल क्लीनिक खुलने से लोगों को सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर मनोज सिंघल,माध्विक मित्तल,डा.अजय अग्रवाल,शशी अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल,रीतु तायल,अर्चना अग्रवाल आदि मौजूद रहे।