हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने बाईक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गयी बाईक बरामद की है। 4नवम्बर को शिवालिक नगर निवासी मोहन सिंह राजपूत ने बाईक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने महाड़ी अंडर पास के नीचे से इब्राहिमपुर निवासी समीर पुत्र मजहर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई जयवीर सिंह रावत, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल अवनेश राणा शामिल रहे।