हरिद्वार। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक यातायात अजय गणपति कुंभार से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने जनपद में स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय एवं शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों से होने वाली समस्या से एसपी यातायात को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि स्कूल टाइम के दौरान भारी वाहनों के आवागमन से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इसे देखते हुए स्कूल टाइम के दौरान भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही शहर में भारी वाहनों से होने वाली समस्या को भी दूर करने के लिए कदम उठाए जाएं। एसपी ट्रैफिक अजय गणपति कुंभार ने समस्या का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री आशु चौधरी,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,जिला मंत्री मोहित वर्मा,जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा शामिल रहे।