तीन पशु चोर गिरफ्तार किए

 


हरिद्वार। लकसर कोतवाली पुलिस ने पशु चोरी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। ग्राम मुण्डाखेड़ा कलां निवासी चरण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर 11 नवम्बर की रात एक भैंस व एक कटड़ा तथा अपने भाई की एक भैंस चोरी कर लिए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी। तहरीर के आधार पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल के दौरान मिले एक सीसीटीवी फुटेज में एक पिकअप वैन में पशुओं को ले जाते दिखाई दिए तीन लोगों को पुलिस टीम ने हुसैनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के पास पकड लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नासिर पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी रसूलपुर थाना अफजलगढ़ हाल निवासी तेलीवाला थाना गंगनहर रुड़की, वसीम पुत्र जाकिर निवासी रसुलपुर आवाद थाना अफजलगढ जिला बिजनौर व गुलफाम पुत्र मोहम्मद अली निवासी मुंडाला थाना कोतवाली शहर बिजनौर उत्तर प्रदेश बताए। आरोपियों के कब्जे से 9100रूपए की नकदी बरामद हुई है। घटना में प्रयुक्त पिकअप वैन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।  आरोपियों ने बताया कि 11नवम्बर की रात चोरी किए गए तीनों पशु उन्होंने सहारनपुर के एक दलाल को 40 हजार रूपए में बेच दिए हैं। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई हरीश गैरोला,एसआई दीपक चौधरी,हेडकांस्टेबल पंचम प्रकाश,हेडकांस्टेबल रियाज अली, हेडकांस्टेबल शूरबीर तोमर,कांस्टेबल रविन्द्र सिंह व टीकम सिंह शामिल रहे।