सामाजिक संस्थाओं ने किया डीजीपी अशोक कुमार का अभिनंदन


 हरिद्वार। हरिद्वार की सामाजिक संस्थाओं द्वारा डीजीपी अशोक कुमार का 34 वर्ष का सफल सेवा कार्यकाल पूरा होने पर फूलमाला पहनाकर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में आयोजित अभिनंदन समारोह के संयोजक पराग गुप्ता,अमर कुमार व अशोक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से विशाल पुष्पमाला पहनाकर डीजीपी अशोक कुमार का अभिनंदन किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पराग गुप्ता, अमर कुमार व गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि राज्य को अपराध मुक्त बनाने एवं महिलाओं को प्रदेश में उचित सम्मान दिलाने में डीजीपी अशोक कुमार की जितनी भी प्रशंसा की जाए, उतना कम है। उन्होंने मित्र पुलिस की छवि को पूरे प्रदेश में बेहतर बनाया। आम आदमी को न्याय दिलाने में पुलिस की निर्णायक भूमिका को सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि डीजीपी अशोक कुमार ने खाकी में इंसान जैसी पुस्तक को भी समाज के सामने रखा। उनका सफल कार्यकाल सभी के लिए प्रेरणादायक है। पार्षद सुनील गुड्डू व विमल कुमार ने कहा कि अशोक कुमार सदैव ही समान रूप से पीड़ित को न्याय दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाते चले आ रहे हैं। पुलिस एवं आम नागरिकों के बीच समन्वय स्थापित करने में डीजीपी अशोक कुमार की निर्णायक भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी। शशी अग्रवाल, कामिनी सड़ाना व अंजलि महेश्वरी ने कहा कि डीजीपी अशोक कुमार ने घरेलू हिंसा,महिला उत्पीड़न,बाल श्रम,नशा मुक्ति जैसे अभियानों को प्रदेश में सफलतापूर्वक चलाकर मिसाल कायम की। कार्यक्रम का संचालन अरविंद अग्रवाल व प्रदीप कालरा ने किया। इस अवसर पर विनीत अग्रवाल,विजय गुप्ता ,महावीर मित्तल,मनीष गुप्ता,प्रवीण सिंघल,रामबाबू बंसल,डा.रविंद्र गोयल,अरविंद बबली,पिंकी अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल,आरती अग्रवाल,रितु तायल,मृदुल कौशिक,रवि शर्मा,परमिन्दर पोपली, नागेश वर्मा,हरदीप सिंह उप्पल,दीपक सिघल,सन्नी खंडूजा,मनीष धमीजा,विमलेश आहूजा ,करण मल्होत्रा,विष्णु शर्मा,राजीव पाराशर राम अरोड़ा,दिनेश सिंह,डा,अंजूला,अतुल सिंघल,श्रवण गुप्ता ,सुयश अग्रवाल,रंजीत जलाल,मुकेश अग्रवाल, पार्थ अग्रवाल, सुरेश गुलाटी, विजय गुप्ता, जतिन अरोड़ा,प्रदीप चौधरी,देवेंद्र मनचंदा,मोहन मल्होत्रा,संजय अग्रवाल,गुलशन अदलक्खा,सतीश शर्मा, विक्की शर्मा, प्रवीण सिंघल,दलीप गुप्ता,हितेश अग्रवाल,डा.अजय अग्रवाल, आकाश ओहरी, अनूप सिंह सिद्धू सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।