कमरे की चाभी को लेकर भिड़े दो पक्ष

 


हरिद्वार। थाना कनखल अंतर्गत एक होटल में कमरे की चाभी को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। कहासुनी के बाद विवाद गाली गलौच और मारपीट तक पहुंच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी। बाद में सभी का शांतिभंग के आरोपों में चालान कर दिया। बाईपास स्थित होटल हैरिटेज में कमरे की चाभी को लेकर यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ के रहने वाले विवेक पाल पुत्र रोहताश, अंकुर पाल पुत्र महेंद्र सिंह व भगवती सती पुत्र मनसाराम निवासी ग्राम बारो पटवारी क्षेत्र तपना कर्णप्रयाग के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते हुए दोनों पक्षों में गाली गलौच और मारपीट शुरू हो गयी। सूचना मिलने पर एसआई धनराम शर्मा, कांस्टेबल जितेंद्र राणा व विशन चौहान मौके पर पहुंचे और तीनों को थाने ले आए और सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया।