विभिन्न प्रदेशों से आये श्रद्वालुओं ने मन्दिरों में की पूजा अर्चना,डीएम,एसएसपी लेते रहे जायजा
हरिद्वार। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर गंगा में पूण्य की डुबकी लगाई तथा मन्दिरों में विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान सुरक्षा के खास इंतमाजात किये गये थे। जिलाधिकारी एवं एसएसपी स्नान पर्व के सुरक्षित सम्पन्न होने का जायजा लेते रहे तथा अधिनस्थों को दिशा-निर्देश देते रहे। दूसरी ओर बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं ने सायंकाल देवदीपावली मनाई,इस दौरान हजारों की तादाद में दीपक जलाकर खुशी का इजहार किया,साथ ही उत्तर काशी के सिल्याकोर में फंसे मजदूरों के सकुशल वापसी की कामना की। कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को तड़के से ही देश के विभिन्न राज्यों खासकर हरियाणा,पंजाब,राजस्थान,दिल्ली,उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न स्थानों से आये लाखों की संख्या में पहुचे श्रद्वालुओं का स्नान का क्रम शुरू हो गया,जो कि दोपहर बाद तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी,सुभाषघाट,विष्णुघाट,बिड़ला घाट,सर्वानंद घाट सहित गंगा के अन्य घाटों पर गंगा में पूण्य की डुबकी लगाते हुए पूजा अर्चना की तथा दान पुण्य कर परिवार के लिए मंगलकामना की। स्नान पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया,स्नान पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये थे। वही दूसरी ओर स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने मनसा देवी,चंडी देवी,माया देवी,दक्ष मंदिर,बिल्केश्वर मंदिर आदि पौराणिक मंदिरों में दर्शन भी किए। वर्ष के आखिरी बड़े स्नान पर्व कार्तिक पूर्णिमा पर हमेशा ही लाखों की भीड़ उमड़ती रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से दावा किया गया कि सोमवार को संपन्न हुए कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर बीस लाख से अधिक श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। ब्रह्म मुर्हत में शुरू हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर चलता है। स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टरों में विभाजित कर कड़े सुरक्षा और यातायात प्रबंध लागू किए गए थे। भीड़ को देखते हुए बस स्टैण्ड को भी ऋषिकुल मैदान पर स्थानांतरित कर वहीं से बसों का संचालन किया गया। स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में जुटे जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल और एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिए। मेला क्षेत्र के भ्रमण के बाद डीएम और एसएसपी सीसीआर टावर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र में भीड़ का जायजा लिया। अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक अजय गणपति कुंभार,सीओ सिटी सुश्री जूही मनराल सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।