हरिद्वार। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भेल अनुसूचित जाति इम्पालाइज यूनियन की और से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अंबेडकर भवन में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी अनु स्वरूप व यूनियन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनु स्वरूप ने कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान में समाज के सभी वर्गो को समान अधिकार दिए गए हैं। संविधान में समाज के शोषित वर्ग ओर महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिया गया। संविधान में किए गए उदारवादी प्रावधानों के चलते ही समाज में प्रगति का मार्ग प्रशस्त हुआ। यूनियन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा कि बाब साहब डा.भीमराव अंबेडकर किसी विशेष समाज के नहीं बल्कि सर्व समाज के प्रतिनिधि थे। डा.अंबेडकर ने ताउम्र समाज में समानता के लिए प्रयास किए। आज के सशक्त भारत के निर्माण में बाबा साहब की महत्वपूर्ण भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम के दौरान दलित समाज की कई प्रतिभाओं का सम्मानित किया गया।