पूर्वाचल उत्थान संस्था ने की समस्त छठ घाटों पर सुविधाओं के विस्तार की मांग

 हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं आम आदमी पार्टी, पूर्वांचल प्रकोष्ठ, उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत राय ने जिला प्रशासन से कांवड़ मेला की तर्ज पर छठ पर्व की व्यवस्था करने की मांग को दोहराया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में हरिद्वार के तत्कालीन डीएम रहे विनय शंकर पांडेय से भेंटवार्ता कर समस्त छठ घाटों पर व्यापक सुविधाओं की मांग की थी। जिस पर सहमति जताते हुए डीएम ने कार्रवाई के लिए एचआरडीए के पत्र प्रेषित किया था। अब छठ पर्व की तिथि नजदीक आने पर उन्होंने अपनी मांगों को दोहराते हुए छठ घाटों पर व्यापक सुविधाओं के विस्तार की मांग की है। गौरतलब है कि लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व की तिथि नजदीक आते ही पूर्वांचल समाज के लोगों के चेहरों पर रौनक लौट आईं हैं। लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि छठ पर्व का आयोजन दीपावली के बाद होना है। तीर्थनगरी में भी छठ पर्व की अनुपम छटा देखने को मिलती है। पूर्वांचली लोक परंपरा और संस्कृति का अद्भुत दर्शन बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। बहादराबाद में गंगनहर पुल के समीप छठ घाट का निर्माण पूर्वांचल समाज की बहू प्रतिक्षित मांग भी पूरी होती नजर आ रही है। पूर्वांचल उत्थान संस्था के वरिष्ठ सदस्य प्रशांत राय ने बताया कि उन्होंने तत्कालीन जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे से भेंटवार्ता कर कांवड़ की तर्ज पर छठ पर्व की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपने का निवेदन किया था। उन्होंने डीएम को पत्र सौंपकर तीर्थनगरी हरिद्वार के सभी छठ घाटों पर व्यापक साफ-सफाई,पथ प्रकाश,पेयजल,सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं को बहाल कराने में सहयोग की मांग की थी। उनकी मांगों पर सहमति जताने के उपरांत डीएम ने कार्रवाई के लिए विकास प्राधिकरण को पत्र प्रेषित कर दिया था। एचआरडीए के अधिकारियों ने भी पत्र का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। अब छठ पर्व की तिथि नजदीक आने के साथ ही एच आरडीए से हरिद्वार के समस्त छठ घाटों पर सुविधाओं के विस्तार की मांग की है। पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय महासचिव बीएन राय, भाजपा नेत्री रंजीता झा,विभाष मिश्रा,वरूण शुक्ला,रूपलाल यादव,संतोष झा,संतोष पांडेय, दिलिप कुमार झा,गुलाब यादव,प्रमोद यादव,विनोद यादव,काली प्रसाद साह,विष्णु देव ठेकेदार विनोद शाह,आशीष कुमार झा,आचार्य उद्धव मिश्रा,पं.विनय मिश्रा,रामसागर जायसवाल,रामसागर यादव, धर्मेंद्र शाह,संतोष कुमार,सुनील सिंह,केएन झा,अनिल झा,वीके त्रिपाठी,राज तिवारी,विवेक तिवारी,एश्वर्य पांडेय,संजय मिश्रा,रामकिशोर मिश्रा,अबधेश झा सचिन चौधरी सहित अन्य गणमान्य सदस्यों ने जिला प्रशासन से वायदे के अनुसार कार्य करने का भरोसा जताया है।