मां की डांट से नाराज होकर घर से गई बालिका को पुलिस ने किया सकुशल बरामद


 हरिद्वार। मां के डांटने से नाराज होकर घर से गई नाबालिका को लकसर कोतवाली पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बेटी को सकुशल वापस पाकर माता पिता ने पुलिस का आभार जताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लकसर निवासी मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने किसी बात पर बेटी को डांट दिया था। इसके बाद वह बाजार सामान लेने चली गयी। बाजार से वापस लौटने पर बेटी घर में नहीं मिली। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। तहरीर के आधार पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया व अन्य इलेक्ट्रोनिक माध्यम से बालिका के गुम होने के संबंध में प्रचार प्रसार करने के साथ सीसीटीवी फुटेज व जुटायी गयी अन्य जानकारियों के आधार पर बालिका को रायवाला बाजार से रायवाला बाजार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपर्द कर दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण,एसआई अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल किशोर,सतपाल,महिला कांस्टेबल ऋतु शामिल रहे।