हरिद्वार। गाधारोणा रोड लंढोरा स्थित श्री ईएच क्लीनिक एवं कैंसर परामर्श केंद्र का उदघाटन इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश संयोजक डा.केपीएस चौहान ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर डा.चौहान ने कहा कि केन्द्र के खुलने से स्थानीय जनता मे कैंसर के प्रति जागरूकता आने के साथ ही रोग निवारण में सहायता मिलेगी। डा.चौहान ने कहा कि आज देश में कैंसर के रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता लाना एवं इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा करना ही कैंसर परामर्श केंद्र का एक मात्र उद्देश्य है। उदघाटन अवसर पर डा.एपी अग्रवाल,डा.मिनाक्षी,डा.नीलम भारती, डा.ऋचा आर्य, डा.संजय मेहता, डा.मनोज पंवार, डा.आदेश शर्मा, डा.बी.बी. कुमार, डा.कमलेश शर्मा, डा.सुनील अग्रवाल,डा.गुलाम साबिर, डा.भूरे खां, डा.लक्ष्मी कुशवाहा,डा.हीना कुशवाहा,डा.शमा परवीन,डा.अनिल कुमार,डा.अमित यादव,संजीव कुमार, बालेश,रामकुमार,चौधरी पुन्नु सिंह,भाजपा नेता मनोज नायक,राजेश वालिया,सुनील वालिया, राकेश त्यागी आदि चिकित्सक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इएमए अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने किया कैंसर परामर्श केंद्र का उद्घाटन
हरिद्वार। गाधारोणा रोड लंढोरा स्थित श्री ईएच क्लीनिक एवं कैंसर परामर्श केंद्र का उदघाटन इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश संयोजक डा.केपीएस चौहान ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर डा.चौहान ने कहा कि केन्द्र के खुलने से स्थानीय जनता मे कैंसर के प्रति जागरूकता आने के साथ ही रोग निवारण में सहायता मिलेगी। डा.चौहान ने कहा कि आज देश में कैंसर के रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता लाना एवं इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा करना ही कैंसर परामर्श केंद्र का एक मात्र उद्देश्य है। उदघाटन अवसर पर डा.एपी अग्रवाल,डा.मिनाक्षी,डा.नीलम भारती, डा.ऋचा आर्य, डा.संजय मेहता, डा.मनोज पंवार, डा.आदेश शर्मा, डा.बी.बी. कुमार, डा.कमलेश शर्मा, डा.सुनील अग्रवाल,डा.गुलाम साबिर, डा.भूरे खां, डा.लक्ष्मी कुशवाहा,डा.हीना कुशवाहा,डा.शमा परवीन,डा.अनिल कुमार,डा.अमित यादव,संजीव कुमार, बालेश,रामकुमार,चौधरी पुन्नु सिंह,भाजपा नेता मनोज नायक,राजेश वालिया,सुनील वालिया, राकेश त्यागी आदि चिकित्सक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।