प्राधिकरण की टीम ने एक और निर्माणाधीन बहुमजिंला इमारत को किया सील

 


हरिद्वार। नगर क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा कारवाई का सिलसिला जारी है। प्राधिकरण की टीम ने एक और निमार्णाधीन बहुमजिला भवन को सील करते हुए नोटिस जारी कर दिया। शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम ने शिवालिक नगर स्थित आवास विकास परिषद कॉलोनी के भूखंड संख्या के 227 पर निर्माणाधीन बहुमजिंला इमारत को सील कर दिया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश पर इन दिनों प्राधिकरण द्वारा नगर क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कारवाई का सिलसिला जारी है। पिछले चार दिनों में प्राधिकरण ने चार निर्माण को नियमविरूद्व बताते हुए सील कर दिया,साथ ही एक मामले में निर्माणकर्त्ता के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया। शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम ने सहायक अभियंता उमापति भट्ट के नेतृत्व में पहुंची टीम ने शिवालिक नगर में आलोक कुमार द्वारा निर्मित वहुमंजिली इमारत को सील कर दिया। इस दौरान अवर अभियंता अनुज सैनी तथा प्राधिकरण अधिवक्ता गोपाल कृष्ण शर्मा सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।