हरिद्वार। रेलवे डीआईजी रेणुका देवी ने जीआरपी मुख्यालय में अपराधों पर रोकथाम एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करते हुए अधीनस्थों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संगीन घटनाओं पर अंकुश लगाने से लेकर जहर खुरानी गैंग की गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की हिदायत भी दी। जीआरपी मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित बैठक में जीआरपी डीआईजी पीरेणुका देवी ने कहा कि सभी जीआरपी थाना प्रभारी कोर्ट से प्राप्त होने वाले आदेशों का शत-प्रतिशत तामिल करना सुनिश्चित करें। टेªनों में चोरी, लूट, चेन स्नेचिंग, जहर खुरानी की घटनाओं का अनावरण करने के लिए बेहतर तरीके से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि रिकवरी शत प्रतिशत होनी चाहिए। ट्रेनों में एस्कॉर्ट ड्यूटी के लिए नियुक्त कार्मिकों को रोटेशन एवं ट्रेनों में बदल बदलकर ड्यूटी नियुक्त करें। डीआईजी ने कहा कि लंबित विवेचना का शीघ्र निस्तारण किया जाए। डीआईजी ने कहा कि शराब पीकर ट्रेन में यात्रा करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाए। इस दौरान हरिद्वार जीआरपी एसओ अनुज सिंह, एसओजी प्रभारी विनय मित्तल, आरक्षी विनीत कुमार, मनोज कुमार, दीपक चौधरी, आरक्षी हारून अली को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बैठक में एएसपी अरुणा भारती, प्रतिसार निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, एसओ देहरादून त्रिवेंद्र सिंह राणा, अनुज सिंह, रमेश नेगी, ममता गोला, संजय शर्मा, रचना देवी आदि मौजूद रहे।
जीआरपी डीआईजी ने दिए अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश