अंबेडकर एकता मंच धूमधाम से मनाएगा संविधान दिवस

 हरिद्वार। अंबेडकर एकता मंच के अध्यक्ष तीर्थपाल रवि ने बताया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकता मंच की कार्यकारिणी घोषित कर पदाधिकारियों व सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। तीर्थपाल रवि ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान से समाज के सभी वर्गो को शिक्षा व रोजगार के समान अवसर मिले। सभी को बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कुरीतियों को दूर करने के प्रयास करें। तीर्थपाल रवि ने बताया कि मंच की कार्यकारिणी समिति में संयोजक प्रियव्रत,सहसंयोजक ब्रह्मानंद,अध्यक्ष तीर्थपाल रवि,उपाध्यक्ष अजीत सिंह, पीएस तेजियान,हरपाल मौर्य, महामंत्री श्याम सुंदर आदित्य,नरेश कुमार,मंत्री पवन कुमार एडवोकेट,सोनू रवि,दीपक कुमार,अजय दास महाराज, कोषाध्यक्ष जोगेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है।