गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व की तैयारी पंचपुरी में जोरों पर,’

 


’हरिद्वार। सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व की तैयारी पंचपुरी में जोरों पर चल रही है। उपनगरी कनखल में सतीघाट में गंगा तट पर स्थित सिक्खों के तीसरे गुरु अमर दास जी के गुरुद्वारा तीजी पातशाही तप स्थान में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी का अखंड पाठ शुरू हुआ। इस अवसर पर महंत रंजय सिंह महाराज,गुरुद्वारे की संचालिका बीबी बिंनिंदर कौर सोढ़ी,ग्रंथी देवेंद्र सिंह,ग्रंथी इंद्रजीत सिंह,ग्रंथी गुरचरण सिंह,ग्रंथी अमरीक सिंह, ग्रंथी सोहन सिंह,सरदार अवतार सिंह,सरदारनी कुलवंत कौर,सरदार मंजीत सिंह,सरदार जोगिंदर सिंह आदि मौजूद थे। इस अवसर पर महंत रंजय सिंह महाराज ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज को अंधकार से बाहर निकालकर प्रकाश की ओर पहुंचाया और समाज में व्याप्त अंधविश्वासों को दूर किया। तप स्थान की संचालिका बीबी बिंनिंदर कौर सोढ़ी ने कहा कि गुरु नानकदेव जी के विचार समाज को नई दिशा देते हैं। जब वे अवतरित हुए थे,तब समाज में चारों ओर पाखंड और अंधविश्वास व्याप्त था,जिससे गुरु महाराज ने लोगों को मुक्ति दिलाई। वे एक महान तपस्वी और त्यागी संत थे। कल 27नवंबर सोमवार को गुरु अमर दास गुरुद्वारा तीजी पातशाही तप स्थान में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ का सुबह 11बजे भोग चढ़ेगा,शबद कीर्तन होगा और अरदास होगी। गुरु के अटूट लंगर के साथ तीन दिवसीय गुरु पर्व का समापन होगा।