मोबाइल लूट के आरोपी दबोचे,5 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

 


हरिद्वार। मोबाइल लूट के आरोप में थाना सिडकुल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से थाना क्षेत्र से लूटे गए 5 मोबाइल फोन व घटनाओं में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन लूट की घटनाओं के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर फोल्टाज कंपनी के सामने सर्विस रोड़ से चार लोगों पवन कुमार पुत्र चन्दर सिंह निवासी ग्राम मुरादखेडी थाना नकुड जिला सहारनपुर यूपी हाल निवासी शास्त्री नगर कड़च्छ ज्वालापुर, रोशन पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम चन्देशवा थाना लहरपुर जिला सितापुर यूपी हाल निवासी रावली महदूद, मन्नवर पुत्र अख्तर निवासी ग्राम जोजगान थाना पुरकाजी जिला मुज्जफरनगर यूपी हाल निवासी लक्की टेलीकाम रावली महदूद व तस्बीक पुत्र नसीम अहमद मौहल्ला घौसियान ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए अलग-अलग कंपनियों के पांच मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गयी। पुलिस टीम में एसओ मनोहर भण्डारी, एसआई इंद्रसिंह गड़िया, एसआई अजय कृष्ण, एसआई संदीप चौहान, हेडकांस्टेबल गोपीचंद, कांस्टेबल गजेंद्र प्रसाद, ललिता बोरा, पदम, वसीम शामिल रहे।