25 लीटर कच्ची शराब समेत पांच दबोचे

 


हरिद्वार। अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री व तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लक्सर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 लीटर कच्ची शराब व बाईक बरामद की है। कच्ची शराब के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के लिए थाना स्तर पर गठित टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दिनेश पुत्र पृथी निवासी अकोढा खुर्द, राजू पुत्र मान सिह निवासी पुरानी कुड़ी थाना पथरी, मिन्टू पुत्र मानसिह निवासी पुरानी कुड़ी थाना पथरी, सन्दीप कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी फतवा लक्सर व सागर पुत्र इश्कलाल निवासी अकोढा कला थाना कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पांच-पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।