कैसिडो चैंपियनशिप में आशिहारा के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड सहित 12 मेडल जीते

 


हरिद्वार। यूपी के शिकोहाबाद में ऑल इंडिया कैसिडो चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 4 ब्राउंज मेडल जीते। आशिहारा के उत्तराखंड चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि शिकोहाबाद में कार्टियंस स्कूल में 25से 27 नवम्बर तक आयोजित चैंपियनशिप में आशिहारा के 13 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें से सुभाष खत्री व शिवांश यादव ने गोल्ड, यश गुप्ता, प्रतीक यादव, हेमंत शर्मा, इंशांत शर्मा, सूर्यांश प्रजापति व हर्षवर्द्धन ने सिल्वर और ऋषभ् चौहान, दक्ष शर्मा, निक परिहार, शिवांश सिंह ने ब्राउंज मेडल जीते। टीम मैनेजर मेंबर्स जय प्रकाश शर्मा, श्वेता चौधरी, राजमाती देवी, संदीप पाठक, संजय शर्मा ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।