15 लीटर कच्ची शराब समेत दो आरोपी गिरफ्तार किए
हरिद्वार। त्यौहारी सीजन में कच्ची शराब के धंधे पर नकेल कसने के प्रयासों में जुटी थाना पथरी पुलिस ने छापामारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सहदेवपुर नाले के पास कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर दबिश देकर दलसिंह पुत्र सिमरा व सलेखचंद पुत्र कीमती लाल निवासी ग्राम सहदेवपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 15 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण, भट्टी आदि भी बरामद की है। जबकि शराब बनाने के लिए तैयार किए गए करीब 1500 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस टीम में एसआई रोहित कुमार व हेड कांस्टेबल सन्नी सिंह व कांस्टेबल राकेश नेगी शामिल रहे।