धोखाधड़ी के मामले में ट्यूशन टीचर गिरफ्तार

 


हरिद्वार। बुजुर्ग महिला के फोन से धोखाधड़ी कर लाखों रूपए की ऑनलाइन शॉपिंग करने के मामले में ज्वाालापुर पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर खरीदा गया सामान बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्दविहार कालोनी निवासी प्रीतम गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता ने पुलिस को शिकायत देकर बच्चों को टयूशन पढ़ाने वाली सोनिया दत्ता पर उनकी बुआ विमला देवी के मोबाइल से छेड़छाड़ कर उनके खाते से 211425 रूपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मुकद्मा दर्ज करने के बाद रेल चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाते हुए सोनिया दत्ता पत्नी मनोज कुमार निवासी रामनगर कालोनी हाल निवसासी हरिपुर कलां थाना रायवाला को धोखाधड़ी कर ऑनलाइन खरीदे गए लैपटॉप, पीली धातु की चेन व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई संतोष सेमवाल,एसआई विकास रावत,कांस्टेबल अरूण कोटनाला, महिला कांस्टेबल अरूण कोटनाला व कविता रावत शामिल रहे।