स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बीएचईएल में सफाई कार्यक्रम का आयोजन

 


हरिद्वार। समूचे देश के साथ-साथ बीएचईएल में भी “स्वच्छता ही सेवा”अभियान के अंतर्गत उपनगरी स्थित गांधी पार्क में एक सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीएचईएल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त,प्रशासनिक अधिकारियों तथा विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने, इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया एवं श्रमदान किया। उल्लेखनीय है कि 15सितम्बर से 02अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा -2023 अभियान का विषय है“कचरा मुक्त भारत”। इस अभियान का मूल उद्देश्य सभी नागरिकों में अपने आस-पास सफाई बनाए रखने के प्रति,सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना उत्पन्न करना तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा करना है। हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल तथा शिवडेल स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी ने भी इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता की एवं लोगों का उत्साहवर्धन किया। सफाई अभियान के दौरान पार्क में उगी झाड़ियों को ब्रश कटर आदि के माध्यम से साफ किया गया एवं प्लास्टिक कचरे आदि को भी एकत्र कर हटाया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अगस्टिन खाखा,नगर प्रशासक वी.एस.चौहान सहित मानव संसाधन और नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी,कर्मचारी,यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा विभिन्न संगठनों के सदस्यआदि उपस्थित थे।