हरिद्वार। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र, हरिद्वार प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधामंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधामंत्री स्व.लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वांजलि दी। इस मौके पर केन्द्र द्वारा पश्चात चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमे हरिद्वार के स्कूल,शिक्षा मंदिर तरुण हिमालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, सैनवेल मांटेसरी पब्लिक स्कूल एवम जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र अंतर्गत चलाए जा रहे बालिका निःशुल्क के बच्चो ने हिस्सा लिया।चित्रकला प्रतियोगिता को तीन ग्रुप में कराया गया जिसके अंतर्गत कक्षा 1से 2 ग्रुप अ विषय स्वच्छ भारत, कक्षा 3से 4 ग्रुप ब विषय जल है तो जीवन है एवम कक्षा 5 ग्रुप स विषय गांधी जी का चित्र या प्राकृतिक संसाधनों का दोहन,आपदा को निमंत्रण, रखा गया ।चित्रकला में ग्रुप अ से आराध्या तरुण हिमालय से प्रथम, आयुषी सतियाल सैनवेल पब्लिक से द्वितीय एवं आदित्य गुप्ता मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप ब से आर्यन सैनवेल मोटेसरी पब्लिक स्कूल प्रथम,नैतिक सनवेल मांटेसरी पब्लिक स्कूल द्वितीय एवं तरुण मॉडर्न पब्लिक स्कूल से तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप स से लतिका मॉडर्न पब्लिक स्कूल से प्रथम, जिया निशुल्क बालिका स्कूल से द्वितीय एवं प्रिंस सैनवेल मांटेसरी पब्लिक स्कूल से तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी जी एवम लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करती गई जिसमे शिक्षा मंदिर तरुण हिमालय से हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही संस्था के अंतर्गत एन आईएमटी से नर्सरी टीचर ट्रेनिंग की छात्रा ऐश्वर्या वर्मा द्वारा रघुपति राघव एवम रामधुन को हारमोनियम के साथ गायन प्रस्तुति की गई जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।चित्रकला में भाग लेने वाले सभी बच्चो को संस्था की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए उसके उपरांत संस्था की अध्यक्ष दीपा जोशी ने सभी बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की गांधी जी ने अहिंसा का रास्ता दिखाया वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया। देश को खुशहाली का रास्ता दिखाया। साथ ही उपस्थित बच्चों को स्वच्छता का संदेश भी दिया। संस्था के सभी सदस्यों ने निशुल्क विद्यालय में पढ़ रही बालिकाओं को भोजन भी कराया। कार्यक्रम में मॉडर्न पब्लिक स्कूल की ओर से प्रिंसिपल अशोक भाटिया एवम अध्यापिका प्रीति चौधरी, श्री शिक्षा मंदिर तरुण हिमालय से अध्यापिका नेहा सैनी एवम शीतल मैडम,सनवैल मांटेसरी पब्लिक स्कूल से शिक्षिका सम्पत्ति सोलियाल एवम हेमा शर्मा एवं बच्चों के अभिभावकगण आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संस्था की अध्यक्ष ओर से श्रीमती दीपा जोशी,डा.एस.एस.जायसवाल उपाध्यक्ष, संस्था के सचिव सुखबीर सिंह,ओ.पी.चौहान,श्रीमती अंजू द्विवेदी,डॉ हिमांशु द्विवेदी,ललित पंडित, अरूण शर्मा, जितेन्द्र अरोरा,श्रीमती रेखा सिंघल,विभोर चौधरी,कमलप्रीत कौर,रोशनी,सोनम विश्नोई, ललित, जाकिर आदि उपास्थित रहे।