सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वसूला जुर्माना


 हरिद्वार। बाजारों में जाम की समस्या को देखते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सड़कों पर ठेली आदि लगाकर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर जुर्माना लगाया। बाजारों मे सड़कों पर अतिक्रमण के चलते लगने वाले जाम के खिलाफ मंगलवार की शाम कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया और रेलवे रोड़, कटहरा बाजार व आर्यनगर चौक के आसपास कार्रवाई करते हुए सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले 27लोगों का चालान करते हुए 6750रूपए जुर्माना राशि वसूल की। साथ ही दोबारा जाम लगाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह तोमर,कांस्टेबल अमित गौड़,राजेश बिष्ट,हसलवीर रावत व रविन्द्र वर्मा शामिल रहे।