स्मैक समेत दो पकड़े

 हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। लक्सर रुडकी मार्ग से कुंआखेडा कचरा फैक्ट्री जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किए गए आरोपियों रविन्द्र पुत्र रमेश निवासी ग्राम कुडी नैतवाला लक्सर व जौनी पुत्र पप्पन निवासी ग्राम खेडी खुर्द लक्सर के कब्जे से क्रमशः 7.30ग्राम तथा 7.34ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला,एसआई हरीश गैरोला,हेडकांस्टेबल पंचम प्रकाश, हेडकांस्टेबल रियाज अली,कांस्टेबल अरविंद व वीरेंद्र शामिल रहे।